आप सभी ‘निक्षय मित्र’ बनकर टीबी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग प्रदान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर/ आप सभी को विदित हैं कि टीबी की बीमारी को आपके सभी के सकारात्मक सहयोग से जड़ से खत्म करने हेतु हम संकल्पित हैं। इसी तारतम्य में आप सभी नागरिकों से एक अपील करना चाहती हुँ। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत ‘निक्षय मित्र’ बनने का एक अनुठा अवसर है, जिसके अन्तर्गत आप सभी टीबी (क्षय रोग) से पीडित मरीज की सहायता कर सकते हैं।

‘निक्षय मित्र’ के रूप में आप इन रोगियों को पोषण सहायतार्थ, परामर्श और देखभाल प्रदान कर सकते हैं, जिससे वे जल्दी स्वस्थ्य हो सकें। ‘निक्षय मित्र’ बनकर आप टीबी मरीजों को फुड बास्केट के रूप में पोष्टिक आहार (गुड़, दाल, मुंगफली, सोयाबड़ी, चॉवल, राजमा आदि) प्रदान कर सकते हैं। टीबी के खिलाफ लड़ाई में आपका यह योगदान समाज में बदलाव लाने में एक बड़ा कदम साबित होगा। आपकी भागीदारी से न केवल इन मरीजों को आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि मन्दसौर जिले को एक टीबी मुक्त जिला बनाने की दिशा में हमारी गति और तेज होगी।

आऐं, साथ मिलकर इस नेक पहल का हिस्सा बनें और ‘निक्षय मित्र’ बनकर इस मिशन को साकार करें।

निक्षय मित्र कैसे बने

निक्षय मित्र बनने के लिए निक्षय मित्र का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई.डी. एवं पता की आवश्यकता होती है।

निक्षय मित्र बनने के लिए https://communitysupport.nikshay.in) लिंक पर जाकर संबंधित जानकारी दर्ज कर नि-क्षय मित्र बना जा सकता है। या मोबाइल नंबर +91 9425108553 पर संपर्क भी कर सकते हैं।

Advertisement Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button