Trending

कल आमजन को समर्पित होगा निःशुल्क शव वाहन

मंदसौर/ पुरुषार्थी सिंधी समाज हर क्षेत्र में एक कदम आगे रहता है चाहे वह शहर विकास हो या सामाजिक धार्मिक आयोजन हो
पूरे शहर के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलता है
शहरवासियों की ओर से काफी लम्बे समय से मांग की जा रही थी कि शहर में शव वाहन की आने वाले समय मे अत्यंत आवश्यकता होंगी इसी बात को ध्यान में रखते हुए “जानकी ओवर्सीज”
“सेवानी परिवार” ने सबसे पहले पहल करते हुए रोटरी क्लब के माध्यम से नगर पालिका को आमजन हेतु एक फ्री शव वाहन समर्पित किया था
फिर मंदसौर शहर की छोटी छोटी गलीयों में बसावट को देखते हुए एक छोटे शव वाहन की मांग आवश्यकता होने लगी तो फिर से श्रीप्रेमप्रकाश आश्रम के माध्यम से एक छोटा शव वाहन शहर में उपलब्ध करवा गया जो आज भी सेवा दे रहा है
लेकिन अब बढ़ती आबादी ओर शहर विस्तार के हिसाब काफी लंबे समय से एक ओर शव वाहन की मांग उठी तो फिर पुरुषार्थी सिंधी समाज ने कल फिर एक ओर बड़ा शव वाहन “श्रीझूलेलाल सिंधु महल” की ओर से सुसज्जित सर्वसुविधा युक्त नया पेटी पैक निःशुल्क शव वाहन कल आमजन को समर्पित करेंगें
इसके अलावा काफी लम्बे समय से
“दो” “डी फ्रीजर”
शहर में लगातार सेवा दे रहे
एक सिंधु महल के माध्यम से ओर एक रोटरी क्लब की के माध्यम से शहर में सेवा दे रहें है
पुरुषार्थी सिंधी समाज का हमेशा से प्रयासरत रहता है कि शहर के हर सुख दुःख में सहभागी रहें

Advertisement Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button