मंदसौर / मंदसौर जिले के विकास के लिए तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान 2041 पर जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सिटीजन फोरम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के विकास, सौंदर्यीकरण एवं दीर्घकालिक योजनाओं को लेकर नागरिकों ने अपने अमूल्य सुझाव साझा किए।

बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान शहर के भविष्य का खाका है, जिसमें हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। नागरिक अपने सुझाव और दावे-आपत्तियाँ 8 नवम्बर तक लिखित रूप में प्रस्तुत करें, ताकि नागरिकों की भावनाओं और आवश्यकताओं को योजनाओं में समुचित रूप से शामिल किया जा सके। बैठक में तेलिया तालाब के संरक्षण, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के विस्तार, नवीन बस स्टैंड निर्माण, रिंग रोड, ट्रांसपोर्ट नगर के विकास, नदी तटों पर पौधारोपण तथा नवीन सड़क नेटवर्क जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सिटीजन फोरम के सदस्यों ने जिले के सतत और सुव्यवस्थित विकास हेतु प्रशासन की इस पहल की सराहना की और सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।