मंदसौर / कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर के सचिव श्री पर्वत सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भावांतर योजना अवधि में सोयाबीन विक्रय हेतु आने वाले किसानों के वाहनों को मंडी प्रांगण में प्रवेश की अनुमति केवल मंडी चालू दिवसों में प्रातः 6:00 बजे से ही दी जाएगी।

सचिव श्री सिसोदिया ने सभी किसान बंधुओं से अपील की है कि वे रात के समय सोयाबीन लेकर मंडी परिसर में न आएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके तथा मंडी परिसर में सुव्यवस्थित रूप से क्रय-विक्रय कार्य संपन्न हो सके।