Category:
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अभिजिता राठौर अधिवक्ता का आकस्मिक निधन, परिवार जनों ने देहदान की घोषणा
इंदौर,/उज्जैन /रतलाम - अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय मंत्री व प्रसिद्ध अधिवक्ता श्रीमती अभिजिता राठौर ( 37 वर्ष) का आकस्मिक देवलोक गमन हो गया । वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार एवं मात्र 05 वर्ष के एक पुत्र को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गई । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर इंदौर व राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार जावरा ने बताया कि दिवंगत श्रीमती अभिजिता राठौर प्रवीण राठौर की धर्मपत्नी, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर शासकीय लोक अभियोजक रतन सिंह राठौर इंदौर की सुपुत्री व शासकीय लोक अभियोजक इंदौर अभिजीत राठौर की इकलौती बहन थी । दिनांक 23 मार्च 1987 को जन्मी श्रीमती अभिजिता राठौर की शिक्षा दीक्षा इंदौर में हुई। बैचलर ऑफ़ इंजीनियर व एल एल बी और एवं एल एल एम की डिग्री हासिल की । इंदौर सहित कई नगरों में अनेक संवेदनशील मुकदमों में उन्होंने शानदार पैरवी की थी । श्रीमती राठौर के देवलोक गमन के बाद परिवार जनों ने श्रीमती अभिजिता राठौर के अंगदान की घोषणा की है और इसके लिए अस्पताल से एयरपोर्ट तक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है । अंतिम यात्रा एम आर 10 शीतल नगर से निकलेगी तथा सियाजी होटल के पास मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा ।
← Back to Homepage