टीआई आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देह व्यापार के अड्डे पर दी दबिश

मन्दसौर:- मन्दसौर एसपी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में जिले की भानपुरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम ओसारा में देह व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नाबालिक बालिकाओं को देह व्यापार के चंगुल से निकलना का प्रयास किया है एसपी मीना के मार्गदर्शन वाली टिम में टीआई आरसी दांगी ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर नाबालिक लड़कियों सहित कुल 13 को पकड़ा है तथा उन्हें परीक्षत हेतु भेजा है एसपी मीना देह व्यापार के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए है तथा इसी कड़ी में टीआई भानपुरा ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।