मंदसौर / ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशन (घरेलू विद्युत उपकरण सुधारना) 30 दिवसीय, राजमिस्त्री 30 दिवसीय,मोबाईल रिपेयरींग के प्रशिक्षण की ट्रेनिंग संभावित तिथि 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ कर दि जाएगी।
18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे l प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) कार्यालीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।
Category:
कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, इलेक्ट्रिशन, राजमिस्त्री, मोबाईल रिपेयरींग की नि:शुल्क ट्रेनिंग 5 नवंबर से प्रारंभ
← Back to Homepage