इंदौर/ थाना आजाद नगर क्षेत्र स्थित पालीवाल समाज धर्मशाला में आज दिनांक 02 नवंबर 2025 को पुलिस एवं जनता के मध्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर (नगर), श्री कृष्ण लालचंदानी, पुलिस उपायुक्त (जोन-1), श्री आलोक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, तथा श्री रविंद्र बिलवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर सहित थाना आजाद नगर पुलिस टीम उपस्थित रही।

जन संवाद में मुसाखेड़ी, भील कॉलोनी, अभिषेक नगर, विराट नगर, मयूर नगर, आजाद नगर, पवनपुरी, रवि नगर, यादव नगर, चौधरी पार्क सहित क्षेत्र के रहवासी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठन के सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए पुलिस–जन सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। श्रीमान पुलिस उपायुक्त (जोन-1) कृष्ण लालचंदानी ने जनता से संवाद कर नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में सहयोग की अपील की और जनहित में प्राप्त सुझावों को गंभीरता से लिया।

जन संवाद के दौरान शिकायत पेटी भी रखी गई, जिसमें नागरिकों ने गोपनीय रूप से अपनी शिकायतें एवं सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा इस प्रकार के जन संवाद कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह किया।

इंदौर पुलिस द्वारा ऐसे जन संवाद कार्यक्रम पुलिस–जनता के बीच विश्वास, संवाद और सहभागिता को और सशक्त बनाने हेतु समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।