मन्दसौर/ पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशीत किया गया था । जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ सुश्री हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक कमलेश प्रजापति द्वारा व गठित टीम उनि विकास गेहलोत द्वारा दिनांक 02.11.25 को अपहृता उम्र 16 साल 03 मांह को दस्तयाब कर आरोपी विजय पिता जरेसिंह चोहान निवासी मिनावदा थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 22.09.2025 को सूचनाकर्ता ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 साल 03 माह के अपने घर से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 642/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना प्रकरण मे गठित टीम द्वारा तकनिकी इनपुट के आधार पर तलाश पतारसी करते हुए अपहरता बालिका को जिला कपुरथला पंजाब से दस्तयाब किया ।
सराहनीय कार्य - उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि विकास गेहलोत, उनि रितेश नागर ,उनि भीमसिंह राठोर , सउनि केसी बहुगुणा ,प्र.आर.639 आशिष बैरागी ,प्र.आर.135 मुजफ्फर ,प्र.आर.179 नवनीत उपाध्याय,आर.17 नरेन्द्रसिंह ,आर.467 मनिष बघेल ,आर.862 रिंकुसिंह, म.आर.187 सरीता पाटिदार का विशेष योगदान रहा ।