शामगढ़/ क्षेत्र के असावती मे प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित असावती द्वारा 55 किसानों को स्प्रिंगकलर उपकरण वितरण किया गया, सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत हर खेत को पानी मिले इसी योजना का लाभ सभी किसान लाभ ले सके, इसी के तहत क्षेत्र विधायक हरदीप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बैंक शामगढ़ ऋण के चेक वितरित किया गया।
इस मोके पर विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत किसानों को हर खेत तक पानी पहुंचाने में हम सबको यह संकल्प के स्प्रिंगकलर उपकरण का उपयोग करके फसलों को पानी पिलाना चाहिए, हर किसान को इस और जागरूक होना आवश्यक हे और सरकार की पाइप लाइन खुद की पाइल लाइन समझें किसान ताकि किलगारी से अंगारी तक के किसानो को पर्याप्त खेत की सिचाई हेतु पानी मिल सकेगा। किसानो से विधायक डंग ने यह अपील भी की कोई किसान पाईप लाइन को क्षतिग्रस्त ना करे और सामंजस्य बिठाकर किसान सूक्ष्म सिचाई योजना का लाभ सब ले।
समिति प्रबंधक जगदीश भास्कर ने कहा की सभी किसान आवेदन करें और योजना का लाभ ले सहकारी संस्था समिति के द्वारा सभी किसानो को ऋण दिया जाएगा।
इस विधायक हरदीप सिंह डंग,जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, बसई मण्डल अध्यक्ष जुझारू सिंह गुर्जर, मण्डल उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मण्डल महामंत्री ईश्वर कच्छवा, किसान मोर्चा गोपाल सिंह सहित असावती, क़ुरावन, बापच्या,आमली, गागसी के किसान, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Category:
55 किसानो को दिया स्प्रिंगकलर उपकरण
← Back to Homepage