आलोट / केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को नगर निकाय क्षेत्र में पुनः प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।
योजना के अंतर्गत प्रथम ऋण 15 हजार रुपये, द्वितीय ऋण 25 हजार रुपये तथा तृतीय ऋण 50 हजार रुपये तक स्वीकृत किए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को यह ऋण नगरीय निकाय के माध्यम से चयनित बैंकों से प्राप्त होगा।
आलोट नगर परिषद क्षेत्र के लिए शासन द्वारा सात बैंकों को ऋण वितरण हेतु अधिकृत किया गया है — भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक।
नगर परिषद सूत्रों ने बताया कि पात्र हितग्राहियों के आवेदन शीघ्र ही संबंधित बैंकों को प्रेषित किए जाएंगे। योजना का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना है।
Category:
आलोट में पीएम स्वनिधि योजना पुनः प्रारंभ, छोटे व्यापारियों को मिलेगा लाभ
← Back to Homepage