आलोट। तहसील परिसर के पीछे स्थित खाद गोदाम में यूरिया खाद का पर्याप्त भंडार होने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी। ऑनलाइन सिस्टम में खाद की मात्रा दर्ज न होने से वितरण कार्य ठप पड़ा रहा। इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते किसानों को कई दिनों तक गोदाम के चक्कर लगाने पड़े, लेकिन उन्हें हर बार यही जवाब मिला — “सिस्टम नहीं चल रहा।”

स्थिति यह रही कि गोदाम में खाद के बोरे भरे पड़े थे, परंतु किसानों को एक दाना तक नहीं मिल पा रहा था। परेशान किसानों ने जब अपनी समस्या भारतीय किसान संघ आलोट की टीम को बताई, तो संघ के पदाधिकारी तुरंत सक्रिय हुए। संघ के जिला मंत्री ने सीधे जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) रतलाम से संपर्क साधा और खाद वितरण तत्काल शुरू करवाया।

तकनीकी खामी दूर होते ही वितरण व्यवस्था फिर से पटरी पर लौटी और किसानों ने राहत की सांस ली।

भारतीय किसान संघ ने विभागीय लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि “किसानों को केवल सिस्टम की त्रुटि के नाम पर परेशान करना अस्वीकार्य है।” संघ ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराई गई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।