नीमच । जीरन क्षेत्र और पूरे नीमच जिले के लिए आज गर्व का क्षण है — गांव हरवार की बेटी ने वो कर दिखाया है, जो हर माता-पिता का सपना होता है। आज हम बात कर रहे हैं हरवार गांव की उस बेटी की, जिसने अपनी मेहनत, लगन और जज़्बे से डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) बनकर पूरा क्षेत्र गर्व से भर दिया है। नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरवार की जाट समाज की बेटी — पूजा जाट, (पिता – श्री बलवीर सिंह जाट) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2023 में 71वीं रेंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल कर डीएसपी बनने का सपना साकार किया है।
पूजा का डीएसपी पद पर चयन- केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि हर ग्रामीण बालिका के लिए प्रेरणा बन गया है। जैसे ही यह खबर गांव हरवार में पहुंची, पूरा क्षेत्र उत्सव में बदल गया —गांववालों और समाज के लोगों ने पूजा के घर पहुंचकर परिजनों को खूब बधाई दी तो उनके घर के वहां पटाखों की गूंज भी गूंजी। बधाइयाँ दीं, और सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।
भाई आनंद जाट ने बताया कि पूजा ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव हरवार के प्राथमिक विद्यालय से की थी।
आगे की शिक्षा जीरन स्कूल और फिर नीमच कॉलेज से पूरी की।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने के बावजूद पूजा ने अपनी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया। "हम सभी को उस पर गर्व है।
पूजा ने साबित कर दिया कि अगर संकल्प और लगन मजबूत हो तो कोई भी सपना दूर नहीं।" पिता बलवीर सिंह जाट एक साधारण किसान हैं, माता गृहिणी हैं —
परिवार के सहयोग और अपनी लगन सेपूजा ने आज यह बड़ा मुकाम हासिल किया है।हरवार गांव में आज माहौल उत्सव जैसा है, लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।
हर कोई गर्व से कह रहा है —“हरवार की बेटी पूजा जाट — हमारी शान, हमारा अभिमान।”पूजा की यह उपलब्धि सिर्फ उनके परिवार की नहीं,बल्कि हर उस बेटी की जीत है जो गांव से निकलकर सपनों की उड़ान भरना चाहती है।
Category:
गांव हरवार की बेटी पूजा जाट ने बढ़ाया नीमच जिले का गौरव
← Back to Homepage