आलोट/ धरौला स्थित श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल में शनिवार को शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना और शहीदों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता का भाव स्पष्ट झलक रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य भरत आंजना, मुख्य अतिथि शहीद सम्मान कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह फाल्गुले, उपप्राचार्य लक्ष्मीनारायण चौहान, एवं राकेश चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। संचालन मदन पिपलोदिया ने किया।

मुख्य अतिथि श्री फाल्गुले ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए शहीदों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने बताया कि वे वर्षों से शहीदों की जीवंत दस्तावेजी जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उनके पास स्वतंत्र भारत के वीर शहीदों के साथ ही प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों का भी विस्तृत रिकॉर्ड सुरक्षित है। फाल्गुले के इस कार्य की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कर चुके हैं।

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्ची देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों में झलकनी चाहिए। उनके संबोधन के दौरान विद्यालय परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।

अंत में उपप्राचार्य लक्ष्मीनारायण चौहान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल किया।