आलोट। निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में संचालित एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं शुद्धीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी आलोट मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में बूथ स्तर पर मतदाता सूची की त्रुटियों को सुधारने, मृत एवं दोहरी प्रविष्टियों को हटाने तथा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी नंदनराज जैन, मंडल अध्यक्ष दिलीपसिंह डोडिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन शर्मा (दयावान), नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह सोलंकी, एसआईआर मंडल प्रभारी अनिल भरावा एवं सरपंच संघ अध्यक्ष राघुसिंह परिहार उपस्थित रहे।

अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को प्रत्येक बूथ पर अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मतदाता सूची में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ क्षेत्र की मतदाता सूची का गहन अध्ययन करें, मृत या दोहरी प्रविष्टियों को हटवाएं और जिन नागरिकों के नाम सूची में नहीं हैं, उनके नाम जोड़वाने में सहयोग करें। यह कार्य लोकतंत्र की मजबूती का आधार है, जिसके लिए पार्टी स्तर पर पूर्ण समर्पण आवश्यक है।

बैठक में बूथवार टोली गठन, बीएलओ से समन्वय, और “हर मतदाता तक पहुँच” अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्णय लिए गए। अतिथियों ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष मोहक मेहता ने किया तथा आभार मंडल मंत्री मुकेश दवे ने व्यक्त किया।
बैठक में मंडल महामंत्री अनिल पोरवाल, कैलाश सांखला, राकेश दायमा, डूंगर सिंह परिहार, संजय मीणा, तनवीर काजी, नारायण सिंह परिहार, पार्षद शहजाद मुल्तानी, संजय माली, बालकृष्ण कुंवाडिया, हेमेंद्र निगम, महावीरदास बैरागी, महेंद्र सिंह भोजाखेड़ी, गोपाल सिंह अंजना, बाबूसिंह अंजना, अशोक कुंवाडिया, गोपाल शर्मा, कमला शंकर मेवाड़ा, अनिल चोपड़ा, भेरूलाल पोरवाल, मधुसूदन पांचाल, मनोहर सिंह सोलंकी, विक्रमगढ़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।