आलोट/ श्री महावीर विद्यालय आलोट में शनिवार को कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था — “बाल यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012”। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में बाल अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रसार करना रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपने विचारों को प्रभावशाली और संवेदनशील शब्दों में प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। परिणामस्वरूप अनिष्का सोनी (कक्षा 12वीं) प्रथम, अमी सोनी (कक्षा 8वीं) द्वितीय तथा अंजली कामरिया (कक्षा 12वीं) तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को 8 नवम्बर को विद्यालय प्रांगण में आकर्षक ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश संदीप कुमार सोनी तथा सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ खंडाधिकारी अनुप्रिया पराशर उपस्थित रहीं। संदीप सोनी ने अपने उद्बोधन में “भय बिनु होई न प्रीत” चौपाई का उल्लेख करते हुए पॉक्सो अधिनियम की गहराई को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और आत्मसम्मान समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं अनुप्रिया पराशर ने विद्यार्थियों को जीवन में सही राह चुनने, आत्मसंयम और अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य मनोज शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र सिंह पंवार, नवीन खेतरा एवं सोनिया दुबे सहित समस्त शिक्षकवृंद उपस्थित रहे। प्राचार्य मनोज शर्मा ने अतिथियों के उद्बोधनों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में जागरूकता के साथ-साथ अभिव्यक्ति कौशल को भी निखारती हैं। उन्होंने “सर्वे भवन्तु सुखिनः” मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया। संचालन शिखा शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया।
Category:
श्री महावीर विद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न, विद्यार्थियों में बढ़ी बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता
← Back to Homepage