पूर्व जिला संघचालक जुझार सिंह सोलंकी के पौत्र तरुण प्रताप की मंदसौर में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
आलोट। नगर के रावला क्षेत्र के मूल निवासी और मंदसौर में राइफल शूटिंग प्रशिक्षक के रूप में पहचान बना चुके 27 वर्षीय तरुण प्रताप सिंह सोलंकी की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई है। तरुण प्रताप पूर्व जिला संघचालक जुझार सिंह सोलंकी के पौत्र थे।
मिली जानकारी के अनुसार, तरुण प्रताप सिंह पिता विरेंद्र सिंह सोलंकी निवासी आलोट (हाल मुकाम नवरत्न विहार, सीतामऊ फाटक, मंदसौर) शुक्रवार देर रात अपने एक साथी के साथ चाय पीने के लिए निकले थे। तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच जब वे मंडी रोड स्थित सब्जी मंडी के पास पहुँचे, तभी नीमच की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तरुण की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने तरुण को मृत घोषित किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
तरुण प्रताप सिंह मंदसौर में महाराणा प्रताप राइफल क्लब का संचालन कर रहे थे और अनेक युवाओं को शूटिंग प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने में जुटे हुए थे। वे अपने सौम्य स्वभाव, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना के कारण युवाओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे।
शनिवार को शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा गया। रविवार सुबह उनके आलोट स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें समाजजन, नगरवासी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। अनादि कल्पेश्वर मुक्तिधाम पर तरुण प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वातावरण ग़मगीन रहा और उपस्थित जनों ने नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में इस दुखद हादसे से शोक व्याप्त है। हर किसी के मुख पर एक ही बात थी — “इतना होनहार, संस्कारी और राष्ट्रप्रेमी युवक इतनी जल्दी चला गया… यह विश्वास करना कठिन है।” तरुण प्रताप की असमय मृत्यु ने न केवल सोलंकी परिवार बल्कि सम्पूर्ण नगर को गहरे दुःख में डूबो दिया है।
Category:
तेज़ रफ़्तार ने छीनी आलोट के होनहार तरुण की ज़िंदगी, नगर में शोक की लहर
← Back to Homepage