आलोट। सर्व ब्राह्मण समाज आलोट द्वारा रविवार को नगर में भव्य अन्नकूट महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भगवान परशुराम जी तथा खेड़ापति हनुमान जी के पूजन-अर्चन से किया गया। इस अवसर पर समाजजनों ने 56 भोग सहित अन्नकूट का भोग अर्पित कर मंगलकामना की।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, अधिकारियों, शिक्षाविदों एवं संतजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रारंभ में रमा जोशी एवं सारिका शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संत श्री बालकृष्ण जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सच्चा ब्राह्मण वही है जो ब्रह्म को जाने और “सर्वे भवन्तु सुखिनः” की भावना से समाज में सद्भाव फैलाए।
समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन समाज की विभिन्न शाखाओं के विप्रबंधुओं को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम है। संगठित और संस्कारित समाज ही राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दे सकता है।
कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान समाज बंधुओं को “प्रतिभा सम्मान” प्रदान किया गया। आयोजन स्थल पर बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव मोहक मेहता एवं राजेश जोशी अग्निहोत्री ने किया। स्वागत भाषण श्रीमती बरखा जोशी ने दिया, कार्यक्रम की रूपरेखा पंकज तुंगार ने प्रस्तुत की, अतिथि परिचय ललित दुबे ने कराया तथा आभार प्रदर्शन गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में समाज के पदाधिकारियों, महिला मंडल एवं युवाओं की सक्रिय भूमिका रही। अंत में अन्नकूट प्रसादी वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।
Category:
सर्व ब्राह्मण समाज आलोट द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न
← Back to Homepage