आलोट। राष्ट्रीय चेतना और स्वाभिमान का प्रतीक वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर परिषद आलोट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासन के निर्देशानुसार अंबेडकर भवन में संपन्न हुए इस आयोजन में नगर परिषद परिवार के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात कन्याशाला विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षिका श्रीमती रश्मि पंजाबी के निर्देशन में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया, जिसकी गूंज से पूरा सभागार देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीताराम चौहान, पार्षद प्रतिनिधि अनिल भरावा, उपयंत्री मोहम्मद शकील खान सहित नगर परिषद के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वंदे मातरम गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत देश की आज़ादी की भावना का अमर प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों के हृदय में नई ऊर्जा और साहस का संचार किया था।
समारोह का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष के साथ हुआ। नगर परिषद परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
Category:
नगर परिषद में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन समारोह सम्पन्न
← Back to Homepage