भवानीमंडी । पुलिस ने सोमवार को दुधारू पशु भैंस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी बीरम के कब्जे से चुरायी गई 03 भैंस व 03 पाडे को बरामद। चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन एक पिक-अप को भी पुलिस ने जप्त किया। चोरी की घटना में अन्य वांछित आरोपीगणो की तलाश की जा रही है।
थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 7 नवंबर को फरियादी रोडसिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति सौ० राजपुत उम्र 42 साल निवासी झिकडिया थाना भवानीमण्डी ने बताया कि दिनांक 04 व 05 नवम्बर की रात्रि मेरी 5 भैसे व तीन पाडे (छोटे व बडे) बाडे में बंधे हुए थे जिनमे से तीन दूधारु भैसे व उनके तीन छोटे व बडे (पाडे) अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये। मैने दिनांक 05 नवंबर को सुबह 3 बजे बाडे मे जाकर देखा तो मुझे बाडे मे तीन भैसे व उनके बछडे नही मिले । चोरी की धाराओ में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात माल व मुलजिम की तलाश प्राराम्भ की गयी।
पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार ने बताया की थाना अधिकारी रमेशचंद मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पशु चोरी की वारदात के घटना स्थल एंव आस-पास जाने वाले रास्तो में लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर सीसीटीवी कैमरो मे आये संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो पता लगाया जाकर वारदात में मनोवैज्ञानिक व तकनीकी रूप से विशेलषण करते हुये दुधारू पशु भैंस व पाडे चोरी करने वाला आरोपी बीरम तंवर पुत्र मोहनलाल तंवर निवासी सरड़ा थाना भालता जिला झालावाड़ को गिरफतार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 03 भैंसे व 03 भैंसो के पाडे बरामद कर चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन एक पिक-अप रजि नंबर आर जे 05 जी बी 2570 को जप्त किया गया ।आरोपी बीरम के खिलाफ पूर्व में चोरी के दो मुकदमे एक एक भवानीमंडी व भालता में भी दर्ज है ।
Category:
पुलिस ने चोरी गई तीन भैंस और तीन पाडे व पिकअप वाहन के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया
← Back to Homepage