सुपरवाइजर व चौकी प्रभारी के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त
कल सुबह डीई किसानो की समस्या सुनने टकरावद आएंगे तब तक कुएं की लाइट रहेगी बंद
टकरावद (पंकज जैन ) कुएं की लाइट रात्रि मे किये जाये से नाराज किसानो ने सोमवार सुबह 12 बजे टकरावद ग्रिड का घेराव कर सभी सप्लाय बंद करवाया किसानो की मांग है की हमें बिजली रात के बजाय दिन मे दी जाया अतिरिक्त प्रभारी बूढा सुपरवायजर गौतमराय ने टकरावद किसानो से चर्चा की शाम 5:30 बजे बूढा चौकी प्रभारी विकास गेहलोत भी टकरावद ग्रिड पहुँचे किसानो से व विद्युत् विभाग के अधिकारियो से चर्चा की व कल सुबह 10 बजे गिरीश शाक्य कार्यपालन यंत्री मल्हारगढ़ के किसानो से चर्चा के लिए टकरावद आने पर सहमति बनी किसानो ने घरना समाप्त कर घरेलू सप्लाय चालू करवाया लेकिन कृषि के लिए तब तक बिजली सप्लाई जारी नहीं करने दिया जायेगा ज़ब कल सुबह विद्युत् विभाग के अधिकारी किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं करे
Category:
छः घंटे किसानो ने किया टकरावद विद्युत् का घेराव, घरेलू व गैर घरेलू सभी सप्लाय किया बंद
← Back to Homepage