रात्रि मे विद्युत् सप्लाई को लेकर किसानो ने किया था टकरावद विद्युत् ग्रिड का घेराव

टकरावद (पंकज जैन ) कुएं की लाइट रात्रि मे किये जाये से नाराज किसानो ने सोमवार सुबह 12 बजे टकरावद ग्रिड का घेराव कर सभी सप्लाय बंद करवाया किसानो की मांग है की हमें बिजली रात के बजाय दिन मे दी जाया अतिरिक्त प्रभारी बूढा सुपरवायजर गौतमराय ने टकरावद किसानो से चर्चा की कल शाम 5:30 बजे बूढा चौकी प्रभारी विकास गेहलोत भी टकरावद ग्रिड पहुँचे किसानो से व विद्युत् विभाग के अधिकारियो से चर्चा की व मंगलवार को डीई से चर्चा कर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया था आज सुबह किसानो की समस्या जानने गिरीश शाक्य कार्यपालन यंत्री मल्हारगढ़ टकरावद ग्रिड पहुँचे व किसानो से चर्चा की व आम सहमति बनी की ज़ब तक नया शेहडुल जिसमे एक ग्रुप मे सुबह 4 से दोपहर 2 बजे व दूसरे ग्रुप मे दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे विद्युत् प्रदान हो तब तक किसानो को पुराने शेहडुल के तहत दिन मे ही विद्युत् सप्लाई की जावेगी तब किसानो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल,बूढा चौकी प्रभारी विकास गेहलोत, झारडा चौकी प्रभारी रितेश डामोर उपस्थित थे