आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया/ तहसील के ग्राम तालोद में पिछले सात दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से किसानों में भारी आक्रोश है। ग्राम के मानसिंह चौहान के नाम से लगे 200 केवीए ट्रांसफार्मर की लाइन के तार लगातार रात-दिन में गर्म होकर टूट रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से स्थिति जस की तस बनी हुई है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
किसानों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों, लाइनमैन सहित जनप्रतिनिधियों तक कई बार पहुंचाई, परंतु केवल आश्वासन ही मिले। सोमवार रात लगभग 10 बजे से तार टूटे पड़े हैं और पूरे क्षेत्र में अंधकार छाया हुआ है। इससे खेतों की सिंचाई ठप हो गई है और फसलें सूखने की कगार पर हैं।
किसान तूफान सिंह चौहान ने बताया कि मैंने सभी अधिकारियों, विधायक महोदय और लाइनमैन को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिन में लगभग छह घंटे और रात में चार घंटे तक बिजली गायब रहती है, जिससे खेती-किसानी पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार तार टूटने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर विभाग की लचर व्यवस्था से किसान बेहाल हैं। लगातार लापरवाही से जहां खेती संकट में है, वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।
Category:
ग्राम तालोद में सात दिन से नहीं मिल रही बिजली, किसान परेशान — बार-बार टूट रहे तार, विभाग बना उदासीन
← Back to Homepage