मंदसौर(संजय भाटी) मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड शलभ भदौरिया के निर्देश पर प्रदेश भर में दोपहर 3 बजे जिला कलेक्टर को दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में मंदसौर जिला इकाई ने रतलाम संभाग इकाई के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा के नेतृत्व में संघ के वरिष्ठ पत्रकार साथी अशोक झलौया, प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राणा ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष पंडित बृजेश जोशी, डॉ घनश्याम बटवाल, पंडित अशोक त्रिपाठी ,जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ हेमंत जैन, महासचिव संजयभाटी नरेंद्र धनोतिया, ओमप्रकाश सोनी की गरिमा में उपस्थिति में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर शुभम पाटीदार को दिया गया।ज्ञापन में प्रमुख 6 मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो, भोपाल स्थित पत्रकार भवन को पुनः आवंटित किया जाए, टोल नाको पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड मान्य हो, श्रद्धा निधि प्रत्येक पत्रकार को ता उम्र दी जाए एवं प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन हेतु भूमि निशुल्क आवंटित करवाई जाए ।
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा निशुल्क दिया जाए जैसी प्रमुख मांगे थी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन
में मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव द्वारा उपरोक्त मांगों को मंजूर करने के लिए भोपाल में बैठक आयोजित करने की बात कही गई थी परंतु आज दिनांक तक इन मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया गया इसलिए आज मध्य प्रदेश के 58 जिलों में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ज्ञापन (स्मरण पत्र) मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया गया है।
इस अवसर पर रतलाम संभाग के पदाधिकारी लाल चंद्र रुद्रवाल भानपुरा ,रजनीश जैन नाहरगढ़, जुगल किशोर वेद सुवासरा, राजेश कुलश्रेष्ठ ,मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ वीरेंद्र सिंह राठौर मजेसरी ,जगदीश लोहार सीतामऊ, पंकज जैन मल्हारगढ़, अजय शर्मा दलोदा तथा राजेश कुलश्रेष्ठ, रईस अहमद खान, शुभम जैन दलोदा, संदीप विजयवर्गीय ,गोपाल मालेचा मल्हारगढ़ ,लखन सेन, ओम कुमावत ,बालचंद असालिया, अमन सिंह चौहान ,विनय सेठिया, नरेंद्र सोनी, राजेश सोनी, गोपाल मंगोलिया, योगेश सोनी, रामस्वरूप कलावड़िया, मोहसिन कुरैशी ,रुपेश सोलंकी, बृजेश आर्य, सरवर खान, निखिल पोरवाल, शाहिद निजामी, नवीन विश्वास आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव संजय भाटी ने किया ।ज्ञापन का वाचन रतलाम संभाग इकाई के अध्यक्ष डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने किया एवं आभार जिला अध्यक्ष हेमंत जैन ने माना। उक्त आशय की जानकारी जिला महासचिव संजय भाटी ने दी।
Category:
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मंदसौर जिला इकाई ने 6 सूत्रीय मांगों का स्मरण पत्र, प्रभावी रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम, कलेक्टर को सौंपा
← Back to Homepage