आलोट। मंगलवार को आलोट कृषि उपज मंडी में रौनक भरा माहौल नजर आया। किसानों की प्रमुख फसल सोयाबीन में इस दिन जबरदस्त तेजी रही, जिसके भाव 3600 से बढ़कर 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे। लहसुन में भी दमदार भाव देखने को मिला, जो 1700 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका।
वहीं गेहूं के भाव 2460 से 2513 रुपये, मक्का 1590 से 1731 रुपये तथा प्याज 100 से 591 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। किसानों ने बताया कि मौसम में बदलाव और मांग में वृद्धि के चलते सोयाबीन व लहसुन में अच्छे दाम मिल रहे हैं। मंडी परिसर में दिनभर खरीदी-बिक्री का दौर चलता रहा और व्यापारियों में उत्साह का माहौल रहा।