आलोट(दुर्गाशंकर पहाड़िया) रतलाम में आयोजित 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव में आलोट के सीएम राइज संदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। खेल एवं योग कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आलोट दुर्गा शंकर मोयल ने बताया कि सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में संदीपनि विद्यालय आलोट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता लेखन में मोहित बैरागी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके साथ ही कहानी लेखन, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय के शिक्षक सम्पत बैरागी, शिक्षिका श्रीमती कल्पना शर्मा एवं सुश्री इशिका खींची के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सहभागिता कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा तथा प्रो. अनुराधा गढ़वाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

विद्यालय के प्राचार्य फिरोज खान ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ए.बी. आजम तथा विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।