आलोट(दुर्गाशंकर पहाड़िया) नगर में लंबे समय से बंद पड़ा सट्टा कारोबार एक बार फिर परवान चढ़ने लगा है। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रानीपुरा गली क्षेत्र से एक युवक को सट्टा लिखते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी से ₹700 नगदी, एक रुपये का लीड पेन तथा सट्टे की अंकित पर्चियां बरामद की गईं।

सूत्रों के अनुसार, शासन के निर्देश पर सटीक सूचना मिलने पर सउनि कन्हैयालाल खेड़वा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी, जिसमें राजेश पिता कालूजी खारोल, उम्र 33 वर्ष, निवासी रानीपुरा आलोट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ समय पहले तक यह कारोबार पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे सक्रिय हो गया है। कार्रवाई सिर्फ छोटे सट्टा लिखने वालों तक सीमित रह जाती है, जबकि नगर के बड़े खाईवाल खुलेआम काले कांच की गाड़ियों में घूमते हुए अपना रोब जमाते नजर आते हैं।

जनचर्चा है कि जब तक इन सफेदपोश खाईवालों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक सट्टे का यह गोरखधंधा बंद होना मुश्किल है। नागरिकों ने मांग की है कि प्रशासन केवल निचले स्तर पर कार्रवाई करने के बजाय मुख्य संचालकों पर सीधी और सख्त कार्यवाही करे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अब नगर के विभिन्न इलाकों में सतत निगरानी बढ़ाने और बड़े खाईवालों पर विशेष अभियान चलाकर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है।

नगर के जागरूक नागरिकों का कहना है —
अगर पुलिस बड़े खाईवालों और उनके सरगनाओं पर एक भी ठोस कार्रवाई कर दे, तो यह अवैध कारोबार खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।