आलोट(दुर्गाशंकर पहाड़िया) श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ, उन्हेल में मंगलवार को धर्म और भक्ति के वातावरण में आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. का मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। उनके साथ प्रवचन प्रभावक परम पूज्य आचार्य श्री सागरचंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा., परम पूज्य आचार्य श्री सौम्यचंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा., परम पूज्य आचार्य श्री विवेकचंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा., प्रवर्तक मुनिराज श्री धैर्यचंद्रसागरजी म.सा., गणिवर्य श्री तीर्थचंद्रसागरजी म.सा., गणिवर्य श्री मोक्षचंद्रसागरजी म.सा. एवं डाक्टरेट से सम्मानित विद्वान मुनिराज श्री वैराग्यचंद्रसागरजी म.सा. का भी आगमन हुआ।
मंगल प्रवेश शोभायात्रा गौशाला परिसर से प्रारंभ हुई। इस दौरान चातुर्मास में विराजमान साध्वी श्री स्मितदर्शिताश्रीजी म.सा. की निश्रा में स्थानीय श्रीसंघ सहित आलोट, चौमहला, महिदपुर सिटी आदि नगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रीसंघ एवं नागेश्वर ट्रस्ट मंडल द्वारा आचार्य श्री सहित संपूर्ण ठाणा की अगवानी पुष्पवृष्टि और जयघोष के साथ की गई।
ज्ञात हो कि नागेश्वर तीर्थोद्धारक परम पूज्य पंन्यास श्री अभयसागरजी म.सा. की 37वीं पुण्यतिथि का आयोजन अगहन वदी नवमी, गुरुवार को किया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में गुरूदेव के गुणानुवाद, चरण पादुका देहरी में अष्टप्रकारी पूजा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।
इस पुण्यतिथि अवसर पर स्व. भंवरलाल धींग, स्व. पुनमचंद धींग एवं स्व. विजयप्रकाश धींग की स्मृति में डग, बड़ौदा और उज्जैन निवासी धींग परिवार की ओर से साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन भी किया जाएगा।
Category:
आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. का नागेश्वर तीर्थ, उन्हेल में मंगल प्रवेश
← Back to Homepage