आलोट(दुर्गाशंकर पहाड़िया)सदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल आलोट में बुधवार को विद्यार्थियों और स्टाफ को साइबर फ्रॉड से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसडीओपी पल्लवी गौर एवं आलोट थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को बताया कि मोबाइल पर आने वाले अनजान लिंक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, एक्स आदि पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें तथा किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी या संदेश पर सावधानी बरतें।
अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराध आज तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल सतर्कता अपनाना आवश्यक है। साथ ही विद्यार्थियों को “ऑपरेशन मुस्कान” के बारे में भी जानकारी दी गई, जो मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फिरोज खान सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
Category:
साइबर अपराध से बचाव पर विद्यार्थियों को दी जानकारी — एसडीओपी पल्लवी गौर एवं टीआई मुनेन्द्र गौतम ने किए जागरूक
← Back to Homepage