<p><strong>आलोट (दुर्गाशंकर पहाड़िया) </strong>तीन माह पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नीलेश पिता दिलीप राठौड़ (निवासी आलोट) का रविवार को अहमदाबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया। नीलेश पिछले कई सप्ताह से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा था, परंतु रविवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने से उसने दम तोड़ दिया।</p><p>मिली जानकारी के अनुसार, तीन माह पहले ताल क्षेत्र के जमुनिया शंकर गांव में हुए विवाद के दौरान नीलेश पर सद्दाम पिता मुंशी एवं सुरेश पिता रतनलाल मालवीय, दोनों निवासी जमुनिया शंकर ने चाकू से हमला कर दिया था। हमले में नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पहले जावरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम के निजी अस्पताल भेजा गया। हालत में सुधार न होने पर उसे इंदौर और बाद में अहमदाबाद रेफर किया गया था।</p><p>पिछले तीन माह से वह अहमदाबाद में उपचाररत था। रविवार को उसकी स्थिति अचानक बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में पहले से दर्ज प्रकरण में अब धारा बढ़ाते हुए जांच शुरू कर दी है।</p><p>स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद से ही आरोपियों की गतिविधियों पर पुलिस निगरानी बनाए हुए है। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है।</p>