Category:
नागेश्वर तीर्थ पार्श्वनाथ में आज आचार्य अभयसागरजी म.सा. की 39वीं पुण्यतिथि पर भव्य गुणानुवाद समारोह
<p><strong>आलोट (दुर्गाशंकर पहाड़िया)</strong> श्री नागेश्वर तीर्थ पार्श्वनाथ के पावन प्रांगण में आज गुरुवर आगमविहारी पूज्य पंन्यास श्री अभयसागरजी म.सा. की 39वीं पुण्यतिथि गुरुवार को श्रद्धा, भाव एवं भक्ति से मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों के शामिल होने की संभावना है।</p><p>कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9.30 बजे<strong> ‘श्री अभय गुरु गुण समर्पण यात्रा’ </strong>से होगा। यात्रा के पश्चात दोपहर 11.30 बजे साधर्मिक वात्सल्य भोज का आयोजन रहेगा। यह आयोजन श्री नागेश्वर तीर्थ मार्गदर्शक प<strong>.पू. आचार्य अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. </strong>के सान्निध्य में संपन्न होगा।</p><p>कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव के प्रेरणादायी उपदेशों, समाजसेवा एवं धार्मिक कार्यों की झलकियाँ प्रवचनों के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन समिति के सचिव धर्मचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।</p><p>उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं का विशाल समूह उपस्थित रहेगा और गुरु भक्तिभाव से गुणानुवाद सभा में सहभागिता करेगा। आयोजन का लाभार्थी स्व. भंवरलाल, पूनमचंद, विजयप्रकाश धींग परिवार है।</p><p>कार्यक्रम को लेकर तीर्थ परिसर में तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं, वहीं श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह एवं भक्ति का वातावरण देखने को मिल रहा है।</p>
← Back to Homepage