Category:
घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दिए जा रहे गणना प्रारूप
<p><strong>मंदसौर /पॉइंटर मीडिया /</strong> विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को गणना प्रारूप वितरण का कार्य निरंतर गति से जारी है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संपादित किया जा रहा है। आरओ द्वारा स्वयं फील्ड में जाकर गणना प्रारूप वितरण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/960;" src="../admin/uploads/6915d5fc92f6a_1001299500.jpg" width="1280" height="960"></figure><p> जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा सभी आरओ एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के नियुक्त बीएलओ की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं आयोग द्वारा प्रदत्त गणना प्रारूप को निर्धारित समय-सीमा में मतदाताओं तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिले में 1136 मतदान केंद्रों पर कुल 10,53,641 मतदाताओं को गणना प्रारूप प्रदान किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 4 नवम्बर से प्रारंभ की गई है, जो आगामी 4 दिसम्बर तक निरंतर जारी रहेगी। गणना प्रारूपों की पर्याप्त मात्रा जिला मुख्यालय से सभी विधानसभा मुख्यालयों तक पहुंचा दी गई है। तत्पश्चात इन्हें संबंधित बीएलओ को वितरित कर दिया गया है, जिससे प्रत्येक मतदाता तक यह प्रारूप समय पर पहुंच सके।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:591/1280;" src="../admin/uploads/6915d61380855_1001299478.jpg" width="591" height="1280"></figure><p> इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं अद्यतन बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का सुचारू रूप से उपयोग कर सके।</p>
← Back to Homepage