Category:
अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद्भगवद् गीता ज्ञान प्रतियोगिता के लिये पंजीयन प्रारंभ
<p><strong>मध्यप्रदेश स्थापना के 70वें वर्ष में 70 पुरस्कार</strong></p><p><strong>मंदसौर/पॉइंटर </strong>/ प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को श्रीमद्भगवद् गीता का संदेश समझाने के लिये ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद्भगवद् गीता ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये geetamahotsav.com पर ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर तक जमा कराये जा सकते हैं। यह प्रतियोगिता 16 से 25 नवम्बर तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किये हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य गीता के उपदेशों से आत्मबोध और राष्ट्रबोध की दिशा में आगे बढ़ना है।</p><p>प्रतियोगिता का आयोजन श्रीकृष्ण पाथेय न्यास, इस्कॉन उज्जैन, विश्व गीता प्रतिष्ठानम्, गीता परिवार एवं अन्य विभिन्न शासकीय विभाग मिलकर कर रहे हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को एक लाख रूपये की राशि, द्वितीय विजेता को 51 हजार रुपये तथा तीसरे नंबर पर आने वाले तीन विजेताओं को 31-31 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही श्रेष्ठ विजेता को 15 लैपटॉप, 30 ई-बाइक भी प्रदान की जायेंगी। प्रतियोगिता में 11 से 25 वर्ष के प्रतिभागी विद्यार्थियों को 2 वर्ष के लिए शिक्षावृत्ति भी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में करावास बंदी भी शामिल हो सकेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह एक दिसंबर 2025 को उज्जैन में होगा।</p>
← Back to Homepage