Category:
सीमांकन के दौरान हंगामा — महिला जमीन पर लेटी, लठ-पत्थर से डराया, कीटनाशक पीने की धमकी
<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाडिया/ </strong>नगर के बड़ोद रोड स्थित सर्वे नंबर 1193/1 व 1193/3 की भूमि पर गुरुवार को सीमांकन के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। राजस्व विभाग की टीम जब पुलिस बल के साथ सीमांकन के लिए मौके पर पहुंची, तो सत्तार खान के परिवारजनों ने विरोध करते हुए भारी हंगामा कर दिया। इस दौरान एक महिला जमीन पर लेट गई, वहीं कुछ लोगों ने लठ-पत्थर उठाकर राजस्व दल को डराने-धमकाने की कोशिश की। एक महिला ने कीटनाशक पीने की धमकी देकर माहौल तनावपूर्ण बना दिया।</p><h4>छह माह से लंबित था सीमांकन कार्य<br>जानकारी के अनुसार, यह सीमांकन लगभग छह माह से लंबित था और पूर्व में भी विवाद के कारण रुक चुका था। भूमि का नामांतरण और बंटवारा राजस्व अभिलेखों में आबिद खान के नाम दर्ज है, फिर भी सत्तार खान का परिवार भूमि पर कब्जा किए हुए है। विरोधी पक्ष ने सीमांकन रोकने के लिए यह कहते हुए आपत्ति जताई कि मामला सिविल न्यायालय आलोट में विचाराधीन है।</h4><p>हमले की कोशिश, पुलिस ने संभाली स्थिति<br>मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला व पुरुषों ने राजस्व टीम से अभद्र व्यवहार किया और लठ-पत्थर से हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका।</p><p>राजस्व विभाग ने भेजा प्रतिवेदन, होगी कार्रवाई<br>राजस्व विभाग की ओर से बताया गया कि सीमांकन प्रक्रिया पूरी तरह वैधानिक थी तथा विरोध करने वाले पक्ष के पास किसी प्रकार का न्यायालयीन स्थगन आदेश (स्टे) नहीं था। मौके पर उत्पन्न स्थिति और शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में आलोट थाने को प्रतिवेदन भेजा गया है। संबंधित व्यक्तियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।</p><p>सीमांकन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित, जांच जारी<br>हंगामे के बाद एहतियातन सीमांकन कार्य स्थगित कर दिया गया है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।</p>
← Back to Homepage