Category:
श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी की यात्रा नर्मदा तट पर पहुँची
<p><strong>माँ नर्मदा का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया।</strong><br> </p><p><strong>महेश्वर(सुनील गाडगे) </strong>गुरुवार को राष्ट्र समर्पित नर्मदा प्रदक्षिणा सेवा यात्रा श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी के नेतृत्व में महेश्वर नगर में प्रवेश किया । उनकी इस यात्रा का क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव, मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ स्वागत कर आशीर्वाद लिया। यात्रा मातमूर से होते हुए बस स्टैंड, विजय स्तंभ चौराहा, शीतला माता चौक, गांधी चौक होते नर्मदा तट पर पहुंची। यात्रा के प्रवेश पर नगरवासियो द्वारा स्वागत किया गया। नर्मदा तट पर श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी एवं क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव सहित विभिन्न भक्तों द्वारा मां नर्मदा का पूजन एवं अभिषेक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण नर्मदा परिक्रमा में मौजूद रहे। यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए मंडलेश्वर की ओर रवाना हुई।<br> </p>
← Back to Homepage