<p><strong>आलोट/ दुर्गाशंकर पहाड़िया/</strong> बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को थाना परिसर आलोट में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों को थाना परिसर का अवलोकन करवाया और कार्यप्रणाली से अवगत कराया।</p><p>विद्यार्थियों को बताया गया कि पुलिस किस तरह नागरिकों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई करती है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी भी आसान भाषा में दी गई, ताकि वे स्वयं की सुरक्षा को लेकर जागरूक रह सकें।</p><p>थाना प्रभारी ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें कानून तथा सुरक्षा से जुड़े सरल उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने पुलिस के कार्यों के बारे में उत्साहपूर्वक जानकारी ली और बाल दिवस का यह अनुभव उनके लिए रोचक एवं शिक्षाप्रद रहा।</p>