<p><strong>आलोट/दुर्गाशंकर पहाड़िया/ </strong>आदिवासी समाज के प्रणेता धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नगर में जनजातीय गौरव दिवस के तहत मंगलवार को नगर परिषद द्वारा जनजागृति रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों, नगर परिषद के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई परिषद परिसर पहुंची, जहां छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया।</p><p>कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन एवं पार्षद प्रतिनिधि अनिल भरावा ने बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संग्राम छेड़ा और समाज के उत्थान के लिए अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीताराम चौहान ने व्यक्त किया।</p><p>इस अवसर पर उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, पार्षद पवन शर्मा, संजय माली, बीईओ दिलीप शर्मा, प्राचार्य महेंद्र सिंह पंवार, कपिलेंद्र निगम, विनोद सिसोदिया, लोकेंद्र चतुर्वेदी, नमन व्यास, रश्मि चांदना, सुश्री पुष्पा पोरवाल, राजकुमारी पाल, चंद्रकला भट्ट, सीएम राइज के आदित्य सेन, विजय आंजना, दिनेश सोलंकी सहित नगर परिषद कर्मचारी आशीष गुप्ता, शिवा अरोड़ा, अक्षित कंडारे आदि उपस्थित रहे।</p>