<p><strong>मल्हारगढ/</strong> स्थानीय जागृति हाई स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के बच्चों द्वारा परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया ।&nbsp;<br>सर्वप्रथम विद्यालय के व्यवस्थापक द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं व &nbsp;व्यवस्थापक मुकेश साहू द्वारा मां सरस्वती की पूजार्चना कर चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । उसके पश्चात मेले में कई प्रकार के व्यंजनों की दुकानों से विद्यालय के बच्चों ने खरीददारी करते हुए लुफ्त उठाया व रांगोली आदि गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक ने कहा कि &nbsp;बाल मेला एक राष्ट्रीय त्योहारों की श्रेणी में आता है और इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी प्राचार्य सुश्री तृप्ति साहू ने किया व आभार वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द राठौर ने माना ।</p>