<p><strong>इंदौर/जगदीश परमार/ </strong>खजराना पुलिस ने एक राहगीर की पत्थर मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नीरज उर्फ चीनू के रूप में हुई है, जो तुकोगंज क्षेत्र का रहने वाला है।</p><p>पुलिस के अनुसार, 12 नवंबर की रात को एमवाय हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि मृतक परमेश्वर की मौत पत्थर मारकर की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।</p><p>आघी ने बताया कि आरोपी और मृतक की आपसी झगड़े के बाद घटना हुई थी। आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक के सिर में पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।</p><p>इस मामले में खजराना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।</p>