<p><strong>मंदसौर</strong> / विशेष गहन पुनरीक्षण (<strong>Special Intensive Revision – SIR 2026</strong>) के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं <strong>कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग</strong> ने मंदसौर शहर के अयोध्या बस्ती एवं गांधीनगर क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वयं मतदाताओं से संपर्क किया तथा बुजुर्ग एवं शतायु मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किए।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:2560/1706;" src="../admin/uploads/6917e6f22091b_1001307035.jpg" width="2560" height="1706"></figure><p>कलेक्टर ने 105 वर्षीय मतदाता इमना खातून एवं 101 वर्षीय मतदाता सुगन कुमार राणा से मिलकर उन्हें गणना पत्रक प्रदान किए और उनसे विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने मतदाताओं को गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:2560/1706;" src="../admin/uploads/6917e6fe7d174_1001307036.jpg" width="2560" height="1706"></figure><p>कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि सभी लोग गणना पत्रक अवश्य भरें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वे अपने बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक घर में जाकर फॉर्म अनिवार्य रूप से भरवाएं तथा फॉर्म वापस लेते समय उसे पूरी तरह जांच लें, ताकि कोई भी फॉर्म अधूरा न रहे।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:2071/1706;" src="../admin/uploads/6917e70ce7944_1001307033.jpg" width="2071" height="1706"></figure><p>विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर कम से कम तीन बार संपर्क करेंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:2211/1706;" src="../admin/uploads/6917e71adec8e_1001307034.jpg" width="2211" height="1706"></figure><p>कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अपील की कि नागरिक अपने आस-पास के लोगों को भी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे जिले के सभी पात्र मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें।</p>