<p><strong>मंदसौर</strong> 14 नवंबर 2025/ विधानसभा क्षेत्र 227 गरोठ के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 248 सेमलीशंकर पर पदस्थ बीएलओ एवं प्राथमिक शिक्षक श्री बिहारीलाल बैस को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।</p><p>सुपरवाइज़र श्री विष्णुप्रसाद व्यास द्वारा 13 नवंबर को प्रेषित पत्र में यह अवगत कराया गया कि श्री बैस द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) के कार्यों को करने से यह कहते हुए मना कर दिया गया कि उनकी तबीयत खराब है, तथा उन्होंने गणना पत्रक प्राप्त करने से भी इनकार कर दिया। प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही श्री बैस द्वारा निर्वाचन कार्यों में लगातार लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी, जिससे निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। ज्ञात रहे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है।</p><p>इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) कार्यों को करने से मना करने एवं निर्वाचन कार्यों में घोर लापरवाही बरतने के कारण श्री <strong>बिहारीलाल बैस</strong> को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।</p><p>निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड गरोठ निर्धारित किया गया है। तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।</p>