Category:
विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु समस्त पंचायत भवनों में हेल्प कैंप प्रारंभ, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी करेंगे हेल्प कैंप की निगरानी एवं समीक्षा
<p><strong>मंदसौर</strong> / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार जिले की सभी पंचायत भवनों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए हेल्प कैंप प्रारंभ कर दिए गए हैं। इन कैंपों के संचालन एवं सुचारू व्यवस्थाओं हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।</p><p>अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक पंचायत भवन में स्थापित हेल्प कैंप पर पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक तथा ग्राम स्तरीय समस्त अमला उपस्थित रहकर पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का निष्पादन करेगा।</p><p>इन हेल्प कैंपों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी नियमित रूप से कैंपों का निरीक्षण करेंगे, कार्यप्रगति की समीक्षा करेंगे तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु वितरित गणना पत्रकों के संग्रहण कार्य की निगरानी करेंगे।</p><p>जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन समय सीमा में और त्रुटिरहित रूप से संभव हो सके।</p>
← Back to Homepage