Category:
प्रख्यात कवि अजय सोनी उर्फ मुन्ना बैट्री के साथ हुई धोखाधडी के आरोपी को जिला बडवानी क्षेत्र से किया गिरफ्तार
<p><strong>मंदसौर</strong> / पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीना के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदंसौर श्री टीएस बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मदंसौर श्री जेएस भास्कर के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली पीएस राठौड के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधडी के आरोपी को जिला बडवानी के अंजड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।</p><p><strong>घटना का संक्षिप्त विवरण</strong>- इस प्रकार है कि दिनांक 16.08.25 को थाना शहर कोतवाली पर प्रख्यात कवि श्री अजय सोनी उर्फ मुन्ना बैट्री पिता श्री नदंकिशोर उम्र 43 वर्ष निवासी अभिनंदन नगर क़ॉलोनी मंदसौर के द्वारा प्रथम सूचना लेख कराई की आरोपी शांतनु पाटीदार पिता देवराम पाटीदार निवासी अंजड थाना अंजड जिला बडवानी मप्र के द्वारा फरियादी से ए.सी. खरीदने के नाम पर दिनांक 25.04.25 से 28.04.25 के मध्य धोखाधडी कर कुल 31700/- रुपये धोखाधडी कर प्राप्त किये है जो फरियादी द्वारा ए.सी. भी प्रदान नही कि व राशी भी प्रदाय नही करते हुए स्वयं धोखाधडी कर राशी प्राप्त की ।</p><p> फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्र 423/25 धारा 318(4),316(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया, अनुसंधान के दौरान अंजड में मुखबीर तंत्र सक्रिय कर पुछताछ करने पर जानकारी मिली की आरोपी अपने निवास से फरार चल रहा है, पच्शाच आरोपी के संबंध में और जानकारी एकत्रित कर आरोपी को अंजड से अभिरक्षा में लिया जाकर प्रारंभिक पुछताछ की गई तो ज्ञात हुआ की आरोपी के विरुद्ध महिला छेडछाड संबंधी एक अपराध थाना अंजड पर भी पंजीबद्ध है । पुछताछ उपरांत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।</p><p><strong>गिरफ्तार आरोपी का नाम- </strong>आरोपी शांतनु पाटीदार पिता देवराम पाटीदार निवासी अंजड थाना अंजड जिला बडवानी मप्र</p><p><strong>पुलिस टीम:- </strong> उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. उमेश व्यास, आर अमित पांचाल, की सराहनीय भूमिका रही ।</p><p> </p>
← Back to Homepage