Category:
विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु पंचायत एवं नगरीय निकायों में हेल्प कैंप प्रारंभ, प्रत्येक केंद्र पर गणना पत्रक लेने काम निरंतर जारी
<p><strong>मतदाता गणना पत्रक भरकर तुरंत जमा करें, हेल्प कैंप पर मिलेगी हर संभव मदद</strong></p><p><strong>मंदसौर</strong> / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में जिले की सभी पंचायत भवनों एवं नगरीय निकायों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य हेतु हेल्प कैंप प्रारंभ कर दिए गए हैं। इन कैंपों में लगातार उपस्थित रहकर प्रत्येक केंद्र पर गणना पत्रक लेने का कार्य सुचारू रूप से जारी है।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1040/780;" src="../admin/uploads/6919f8d486419_1001314549.jpg" width="1040" height="780"></figure><p>कैंपों में पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम स्तरीय समस्त अमला तैनात है, जो पुनरीक्षण संबंधी सभी कार्यों का समयबद्ध निष्पादन कर रहे हैं। व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित रूप से कैंपों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं तथा गणना पत्रकों के एकत्रीकरण को सुनिश्चित कर रहे हैं।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/960;" src="../admin/uploads/6919f8e1307ca_1001314539.jpg" width="1280" height="960"></figure><p>जिला प्रशासन ने आम जनों से अपील की है कि वे गणना पत्रक भरकर शीघ्र बीएलओ को जमा कराएं। यदि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए उपलब्ध हैं और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:960/1280;" src="../admin/uploads/6919f8f013b79_1001314561.jpg" width="960" height="1280"></figure><p>जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी नागरिक पुनरीक्षण कार्य में सहयोग कर अपने मतदाता सूची संबंधी विवरणों का सत्यापन और अद्यतन अवश्य कराएं।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1280/575;" src="../admin/uploads/6919f900ca183_1001314533.jpg" width="1280" height="575"></figure>
← Back to Homepage