Category:
ग्राम सोमचढ़ी में किसान के बाड़े में भीषण आग, एक भैंस की मौत — लाखों का नुकसान
<p><strong>आलोट/बरखेड़ा कला/दुर्गाशंकर पहाड़िया) </strong>थाना बरखेड़ा कला क्षेत्र के ग्राम सोमचढ़ी में सोमवार तड़के किसान के बाड़े में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। आग की लपटें उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुँचे और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:1156/517;" src="../admin/uploads/691b1940b4e33_1004599630.jpg" width="1156" height="517"></figure><p>प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान मदनलाल पिता शोभाराम राठौर, निवासी ग्राम सोमचढ़ी, के खेत पर बने बाड़े में भैंसें बंधी हुई थीं। अचानक भड़की आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरा बाड़ा चपेट में आ गया। आगजनी में बंधी पाँच भैंसों में से एक भैंस की मौत हो गई, जबकि दो भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। बाड़े में रखा भूसा, लकड़ी, चारा, पाड़ा–पाड़ी और अन्य सामग्री भी जलकर नष्ट हो गई।</p><p>ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने के प्रयास किए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग को पूरी तरह काबू में लिया।</p><p>किसान मदनलाल राठौर के अनुसार, इस घटना में लगभग 8 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।</p>
← Back to Homepage