Category:
जयपुर में चमके आलोट के खिलाड़ी — MMA चैंपियनशिप में जीते चार पदक
<p><strong>आलोट / दुर्गाशंकर पहाड़िया/</strong> जयपुर में आयोजित 4th इंडियन एमएमए चैंपियनशिप में आलोट के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए। देशभर से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच हुए मुकाबलों में आलोट के युवा फाइटरों ने तकनीक, फिटनेस और मजबूत फाइट स्पिरिट का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान आलोट के खिलाड़ियों की फुर्ती और आक्रामकता ने जजों सहित दर्शकों को भी प्रभावित किया।</p><p>विभिन्न वेट कैटेगरी में हुए मुकाबलों में विजय पिता शंकरनाथ योगी ने दमदार तकनीक और लगातार आक्रमण के दम पर स्वर्ण पदक जीता। परी पिता अनिल दुलगाज ने शानदार मूवमेंट और आत्मविश्वास भरे खेल के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। खुशी पिता गेंदालाल शर्मा ने नियंत्रित और सधा हुआ खेल दिखाते हुए फाइनल तक पहुँचकर रजत पदक अपने नाम किया। वहीं प्रियंका पिता अनिल सोलनकर ने मजबूत रक्षा और संयमित कौशल के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।</p><p>खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से आलोट, रतलाम और पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों के अनुसार इन युवा प्रतिभाओं ने साबित कर दिया कि छोटे नगरों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना सकते हैं।</p><p>खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में कोच पायल योगी तथा वुल्फ फाइटर्स एंड मार्शल आर्ट्स क्लब आलोट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्लब द्वारा दिए जा रहे नियमित अभ्यास, तकनीकी प्रशिक्षण और अनुशासन के कारण ही आलोट के युवा लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित कर रहे हैं।</p><p>स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। खिलाड़ियों की सफलता ने क्षेत्र के युवाओं को मार्शल आर्ट्स और अन्य खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित किया है।</p>
← Back to Homepage