Category:
जंगली जानवर ने किया मजदूर पर हमला, मजदूर की मौत, पिपलिया मंडी पुलिस ने जांच शुरू की
<p>पिपलिया मंडी । क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जबग्राम बालागुड़ा निवासी कारूलाल भील (40) की जंगलीजानवर के हमले में मौत हो गई। यह घटना माद वाले मगरों की पहाड़ी के पास हुई, जहाँ कारूलाल किसी काम से गया था। हमले की सूचना मंगलवार सुबह ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, मिली जानकारी के अनुसार कारूलाल अविवाहित था और मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता था। वह रोज़ की तरह सुबह घर से जंगल की ओर गया था। जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद पहाड़ी क्षेत्र में उसका शव मिला, जिसके शरीर पर जगली जानवर के हमले के गंभीर निशान थे। सूचना मिलते ही पिपलिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार यह साफ नहीं हो सका है कि कारूलाल पर हमला किस जंगली जानवर ने किया। क्षेत्र में जंगली जानवरों व वन्य जीवों की आवाजाही काफी समय पहले पहले दर्ज की जा चुकी है, घटना के बाद आसपास के किसानों और चरवाहों में दहशत है। पुलिस व वन विभाग अब हमलावर जानवर की पहचान और घटना के सटीक समय की जांच कर रहे हैं।</p>
← Back to Homepage