<p>बरखेड़ा कला/दुर्गाशंकर पहाड़िया/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा कला में मंगलवार को कक्षा 2 से 8 तक के छात्र–छात्राओं की ओलम्पियाड परीक्षा का सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन किया गया। परीक्षा प्राचार्य प्रभुलाल चारेल के निर्देशन में तथा विद्यालय स्टाफ और नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।</p><p>परीक्षा के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्र–छात्राओं एवं पर्यवेक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। आयोजन में 1 संकुल विसंख्वा से गुलसिंह जमरा, विश्राम पारगी, मात वयी मालवीय, जगदीश दांगी, जगदीश परमार, प्रशांत चौहान, संदीप पवार, योगेश उपाध्याय, जूसार सिंह राठौर, भ्यामलाल, मनोज सोनी तथा दीपिका पाटीदार उपस्थित रहे।</p><p>कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजेश सिंह तथा विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार ने परीक्षा में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया।</p>