<p><strong>नीमच/ </strong>जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्‍णव द्वारा जनपद क्षेत्र जावद की ग्राम पंचायत आलोरी के पंचायत सचिव श्री राजेश शर्मा को ग्रामीणों के साथ अभद्र, अशोभनीय व्‍यवहार करने और कर्तव्‍यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में सचिव श्री शर्मा का मुख्‍यालय जनपद पंचायत कार्यालय जावद रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा।</p><p>&nbsp; &nbsp; ज्ञातव्‍य हो, कि जनपद सी.ई.ओ.जावद द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्‍यवहार करने, कर्तव्‍यों के निवर्हन में उदासीनता बरतने पर सचिव श्री राजेश शर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही करने का प्रस्‍ताव जि.प.सी.ई.ओ. को प्रस्‍तुत किया गया था।</p>