<p><strong>गरोठ</strong>/ मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी नाबालिक बालक/बालिकाओं को दस्तायब करने तथा बालक /बालिकाओं की स्कुलों में जाकर बालक / बालिकाओं को समझाईश देने हेतु &nbsp;मध्य प्रदेश के सभी जिलो मे “मुस्कान” अभियान &nbsp;संचालित किया जा रहा है, उक्त तारतम्य मे जिला मंदसौर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा संपुर्ण जिले में नाबालिक बालक/बालिकाओं संबंधित अपराधो की रोकथाम हेतु "मुस्कान" अभियान चलाये जाने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियो को दिये गये जिसके पालन में आज दिनांक 20.11.2025 को कस्बा गरोठ के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील तथा SDOP महोदय गरोठ श्री विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय द्वारा स्कुल मे उपस्थित समस्त बालक/ बालिकाओं को व लैंगिक समानता एवं एक दुसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत करना, महिला अपराधो के प्रति संवेदनशील बनाना, अपराधो की जानकारी एवं दुष्परिणाम से अवगत कराना, बालको के क्रिया- कलापो के आकलन व दुष्परिणामो से अवगत कराना, तथा वर्तमान तकनीको के माध्यम से समाज मे व्याप्त अश्लीलता को दुर किये जाने की शिक्षा पर जोर दिया और बाल शोषण, हुमन ट्रैफिकिंग, छेडखानी, पीछा करना, अश्लील फब्तिया सायबर सुरक्षा एंव इसी प्रकृति के महिला एंव बच्चो पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के संबंध में जागरुक कर महिला बच्चो के लिये नवीन कानुनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधीनियम के प्रावधानो की जानकारी से अवगत कराया गया थाना प्रभारी श्री हरीश मालवीय द्वारा शासन से जारी टोल फ्री नम्बर- 1098, 1090, 112, 108 के बारे मे जानकारी दी गई और बच्चो को निडर होकर अपनी बात बताने के लिये प्रोत्साहित किया गया बच्चों की जिज्ञासा को उत्तर देकर शांत किया।</p><figure class="image"><img style="aspect-ratio:960/1280;" src="../admin/uploads/691f2d91e55f9_1004619724.jpg" width="960" height="1280"></figure>